एनआईआईटी ने आईसीआईसीआई बैंक के लिए निर्वाण विश्वविद्यालय में चलाई प्लेसमेंट ड्राइव


Posted May 24, 2024 by NirwanUniversity

निर्वाण विश्वविद्यालय जयपुर में आईसीआईसीआई बैंक और एनआईआईटी दिल्ली के सयुंक्त

 
निर्वाण विश्वविद्यालय जयपुर में आईसीआईसीआई बैंक और एनआईआईटी दिल्ली के सयुंक्त तत्वाधान में प्लेसमेंट ड्राइव चलाई।जिसमें आईसीआईसीआई बैंक के विभिन्न पदों हेतु प्लेसमेंट के लिए एनआईआईटी की सीनियर मैनेजर मिस आयुषी जॉय और टीम ने विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर,एमबीए के फ़ाइनल इयर स्टूडेंट्स के लिए यह एक प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की।इस अवसर पर निर्वाण विश्वविद्यालय के चेयरमेन डॉ. एस. एल. सिहाग ने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनायें दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।सीईओ एंड वाइसचेयरमेन डॉ. आर.के. अरोड़ा ने अतिथियों का मोमेंटों देकर अभिनंदन किया साथ ही कहा की आईसीआईसीआई बैंक और एनआईआईटी के साथ मिलकर विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स के लिए रोजगार के नवाचार स्थापित करेगा।इस अवसर पर जिन स्टूडेंट्स का जॉब प्लेसमेंट के लिए चयन हुआ उन सभी को आगे की तैयारी के लिए निर्वाण विश्वविद्यालय यथोचित संसाधनों से सहायता करेगा। गौरतलब है कि निर्वाण विश्वविद्यालय में विभिन रोजगारोमुखी कौर्सेस संचालित है।सभी कौर्सेस के साथ रोजगार के लिए कंप्यूटर स्किल्स,कम्यूनिकेशन स्किलस और पर्सनलिटी डेव्लपमेंट कि तैयारी भी करवाई जाती है।डॉ. अरोड़ा ने जानकारी दी कि आने वाले समय में भी निर्वाण विश्वविद्यालय विभिन्न बैंकों और कंपनीयों के साथ मिलकर इस प्रकार कि प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करेगा ताकि स्टूडेंट्स को नवीन रोजगार के अवसर मिल सकें।इस अवसर पर निर्वाण विश्वविद्यालय कि आइक्यूएसी डाइरेक्टर प्रो. अपर्णा दीक्षित,प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. प्रवेश कुमार,एग्रिकल्चर डीन प्रो. विनोद शर्मा, प्रिन्सिपल एग्रिकल्चर डॉ. दीपक शर्मा, डीन कॉमर्स एंड मेनेजमेंट प्रो. रविकान्त मोदी, डॉ. विजय लक्ष्मी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।स्टूडेंट्स का उत्साह और तैयारी प्रशंसनीय रही।
-- END ---
Share Facebook Twitter
Print Friendly and PDF DisclaimerReport Abuse
Contact Email [email protected]
Issued By NIRWAN UNIVERSITY
Country India
Categories Business , Education
Tags education , nirwan university , jaipur
Last Updated May 24, 2024