श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में ’’राष्ट्रीय युवा संवाद कार्यक्रम-2022’’ का शानदार आयोजन


Posted December 28, 2022 by venkateshwara

केन्द्रीय विज्ञान एवं तकनीक व प्रधानमंत्री कार्यालय (पी0एम0ओ0) में भारत सरकार के मंत्री आदरणीय डॉ0 श्री जितेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता के रूप में युवाओ से हुए रुबरू।

 
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में ’’राष्ट्रीय युवा संवाद कार्यक्रम-2022’’ का शानदार आयोजन
केन्द्रीय विज्ञान एवं तकनीक व प्रधानमंत्री कार्यालय (पी0एम0ओ0) में भारत सरकार के मंत्री आदरणीय डॉ0 श्री जितेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता के रूप में युवाओ से हुए रुबरू।
समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने माननीय मंत्री जी को पगडी पहनाकर एवं गदा भेट कर किया स्वागत/अभिनन्दन।
विज्ञान तकनीक एवं युवा शक्ति के बेजोड संगम से भारत फिर से बनेगा विश्व गुरु- डॉ0 जितेन्द्र सिंह, केन्द्रीय मंत्री, पी0एम0ओ0, भारत सरकार नयी दिल्ली।
युवाओ ने राष्ट्र विकास, महिला सशक्तीकरण, राष्ट्रीय सुरक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थय, विदेश नीति आदि मुद्दो को लेकर केन्द्रीय मंत्री से पूछे सवाल, केन्द्रीय मंत्री ने भी सभी का जबाब देते हुए उत्कृष्ट सवाल पूछने वाले छात्र-छात्राओ को किया पुरस्कृत।
आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वी0जी0आई मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में ’’राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम-2022’’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें भारत सरकार के साईंस एवं टेक्नोलॉजी मंत्री डॉ0 जितेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरक्त करते हुए युवाओ से सीधा संवाद करते हुए पिछले एक दशक में देश में शिक्षा, स्वास्थय, चिकित्सा, महिला सशक्तीकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजीटल भारत समेत विभिन्न क्षेत्रो में आये क्रान्तिकारी बदलाव का जिक्र करते हुए 2030 तक भारत के फिर से विश्व गुरु बनने की बात कही। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के ध्यानचन्द ओपन खेल परिसर में आयोजित ’’राष्ट्रीय युवा संवाद-2022’’ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री डॉ0 जितेन्द्र सिंह, वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, लोकसभा प्रभारी श्री वसन्त त्यागी, जिला अध्यश ऋषिपाल नागर, एम0एल0सी0 सतपाल सैनी आदि ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री डॉ0 श्री जितेन्द्र सिंह ने वेंक्टेश्वरा के छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व आशा भरी नजरो से भारत की ओर देख रहा है। युवा शक्ति एवं अनुभव के दम पर आज हम शिक्षा स्वास्थय, चिकित्सा, विदेश नीति, इंफ्रास्ट्रक्चर हर क्षेत्र में विकसित देशो को कड़ी चुनौती पेश कर रहे है। वैश्विक महमारी कोरोना में हमने अमेरिका, इण्लैण्ड समेत दुनिया के 40 से अधिक देशो को वैक्सीन एवं स्वास्थय सेवाऐ देकर लाखो लोगो की जान बचाने का काम किया।
इस अवसर पर प्रभारी कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, युवा मोर्चा से जिलाध्यश शुभम चौधरी, राजीव चौहान, डॉ0 विकास अग्रवाल जी, मा0 सतपाल सैनी जी, चौ0 कवंर सिंह जी, मा0 देवेन्द्र नागपाल जी, मा0 राजीव तरारा जी, मा0 महेन्द्र खडकवंशी जी, मा0 राजीव चौहान, मा0 महेन्द्र प्रजापति जी, मा0 डायरेक्टर सी0एल0 गुप्ता जी, डीन एकेडमिक डॉ0 संजीव भट् जी, विकास भाटिया जी, एस0एस0 बघेल, राजेश सिंह, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, डॉ0 विवेक सचान, डॉ0 एस0एन0 साहू, डॉ0 योगेश्वर प्रसाद शर्मा, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
#SVU #VGI #National_Youth_Dialogue_Program_2022 #राष्ट्रीय_युवा_संवाद_कार्यक्रम_2022
-- END ---
Share Facebook Twitter
Print Friendly and PDF DisclaimerReport Abuse
Contact Email [email protected]
Issued By Venkateshwara Group Of Institutions
Business Address NH- 58, Delhi- Roorkee, Bye Pass Road, Dantal Jatoli Rd, Meerut, Uttar Pradesh 250001
Country India
Categories Education
Tags svu , vgi , national_youth_dialogue_program_2022 , ____2022
Last Updated December 28, 2022